पुलिस गश्त की खुली पोल, चौकी के पास से पिकअप चोरी

332

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस रात में गश्त करने के बजाय चैराहों पर वसूली करने में जुटी रहती है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते ही बीती रात शातिर चोरों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी से एक महिंद्रा पिकप पार कर दी। पिकप लेकर भाग रहे चोरों की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली व हंड्रेड नंबर को भी दी लेकिन किसी ने भाग रहे चोरों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर मुराईबाग निवासी राजा गुरू बक्स सिंह पुत्र पूरन सिंह ने बताया की घर के समीप महिंद्रा पिकप यूपी-33 एटी-4964 खड़ी हुई थी। बीती रात लगभग एक से दो बजे के बीच मे पहले से घात लगाए बैठे शातिर चोर पिकप को लेकर भागने लगे जिसकी भनक लगते ही कोतवाली पुलिस व हंड्रेड नम्बर को जानकारी दी लेकिन किसी ने चोर को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कस्बे की सुरक्षा के लिये भले ही मुराईबाग चैकी स्थापित कर दी गई हो लेकिन चैकी पर तैनात इंचार्ज बृजेन्द्र कुमार रात्रि गस्त करने के बजाय ट्रकों की वसूली करने में मशगूल रहते है। बीती रात चैकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई पिकप की चोरी ही चैकी इंचार्ज की ड्यूटी को दर्शाता है कि वह कितने सक्रिय है? कस्बे के व्यापारियों ने तहसीलदार तृप्ति गुप्ता से मिलकर उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को ज्ञापन के जरिये बताया कि 48 घण्टों के अंदर चोर पकड़े नहीं जाते हैं तो समस्त व्यापारी सड़कों पर उतर आएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, गुरुबक्स सिंह, घनश्याम जायसवाल, पप्पू सोनकर, कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleशिक्षामित्रों को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की सशर्त अनुमति
Next articleगांव के किनारे मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कंप