पुलिस द्वारा जमीन कब्ज़ा मामले का आखिर क्या है असली सच

58

रायबरेली-रायबरेली में एक वायरल वीडियो से सनसनी मच गई है। वीडियो के बारे में बताया गया है कि पुलिस की मौजूदगी में ज़मीन पर कब्ज़ा कराया जा रहा है। हालांकि पूरा मामला कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लिए पुलिस की तत्परता से जुड़ा है। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के अटौरा चौकी क्षेत्र का है। यहां गांव में विजय शंकर शुक्ला और बाबादीन मिश्रा का परिवार रहता है। दोनो के घर आमने सामने हैं और बीच में खड़ंजा लगी रोड है। खड़ंजा लग जाने से शुक्ला परिवार का पानी रुक रहा था। शुक्ला परिवार रोड के नीचे से पाइप डाल कर मिश्रा परिवार की ओर बनी नाली में पानी गिराना चाहता था। मिश्रा परिवार ने इसका विरोध किया। शुक्ला परिवार ने विवाद में न पड़ कर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में शुक्ला परिवार ने फावड़े से खोद कर वह स्थान दिखाया जहां पानी रुक रहा था। इसी वीडियो को किसी ने वायरल कर ज़मीन कब्ज़ा कराने की बात लिख दी जिससे सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवस्तव ने कहा कि ग़लत आशय से वीडियो वायरल करने वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराजा साहब के जीत की खुशी पर हनूमान गढी मन्दिर पर किया विशाल भन्डारे का आयोजन
Next articleपुलिस गस्त की खुली पोल ,चौकी से चंद कदम दूर चोरो ने दी पुलिस को सलामी