पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

89
Raebareli News : पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

डलमऊ (रायबरेली)। माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान पुण्य किया। बन रहे घाटों के काम से कहीं-कहीं श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। मंगलवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर बछरावां, महाराजगंज, अमावां, हरचंदपुर दरियापुर आदि जगहों से आये श्रद्धालुओं ने सडक घाट, वीआईपी घाट, शंकटमोचन घाट व अन्य घाटों पर पहुंच कर हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कुछ घाटों पर नमामि गंगे के तहत सौन्दर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्यायों से जूझना पड़ा। श्रद्धलुओं ने स्नान करने के बाद घाट किनारे बने प्राचीन मंदिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। वहीं ग्रामीणांचलों में  रविदास जयंती पर प्रभात फेरी निकाल कर तहसील स्थित अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। घाटों पर किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए नगर पंचायत की ओर से नाविकों व गोताखोरों की तैनाती की गई थी। माघ पूर्णिमा के दिन लोग गंगा स्नान करने के लिये आ रहे तो कुछ लोग वापस घर जा रहे थे। मुराईबाग चैराहा, थाना चैराहा व आईटीबीपी गेट के सामने भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते भीषण जाम में लोगों की तू-तू, मैं-मैं भी होने लगी। सूचना के घण्टों बाद पहुंची पुलिस ने जाम में फंसे लोगों की मुश्किलों को आसान करवाया जब जाकर मार्ग बाधित हो सका।

Previous articleसोनिया गांधी ने जनता को दिया धोखा: रामनरेश रावत
Next articleसीएमएस एकादश को हराकर आईएमए सेमीफाइनल में