डलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत डलमऊ में विकास पुरुष के नाम से कहे जाने वाले जिले के पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय सुनील श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर कस्बा वासियों और कांग्रेसियों द्वारा स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया जिसके क्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला और क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय डलमऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
डलमऊ कस्बे के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद संजय कुमार श्रीवास्तव अशोक सिंह राकेश जयसवाल राकेश त्रिपाठी विमल जयसवाल आदि के साथ मौजूद अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कस्बा वासियों द्वारा स्वर्गीय सुनील श्रीवास्तव की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व ब्लॉक संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में स्वर्गीय सुनील श्रीवास्तव को नगर पंचायत डलमऊ की धरोहर के रूप में बताते हुए उन्हें नगर पंचायत के लिए विकास पुरुष के रूप में संबोधित किया गया और डलमऊ इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह राकेश जयसवाल संजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में लोगों ने बताया कि नगर पंचायत डलमऊ के विकास के लिए स्वर्गीय सुनील श्रीवास्तव द्वारा कांग्रेश की रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के माध्यम से अरबों रुपए की लागत से विकास कार्य कराए गए और नगर के इस प्रकार से कराए गए विकास को कस्बा वासियों द्वारा उन्हें भुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर बाबू टेलर निर्मला तिवारी देव कुमार त्रिपाठी पंकज जयसवाल अजय पांडे गजेंद्र प्रताप सिंह मदन कुमार आदि के साथ अन्य सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
विमल मौर्य रिपोर्ट