पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला में शिक्षा चौपाल एवं वार्षिकोत्सव संपन्न

8

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को मतदाता बनने का अंतिम अवसर 10 मार्च तक

बी ई ओ, बच्चों का कार्यक्रम काफी प्रभावशाली एवं प्रेरणादाई रहा अभिभावकों ने जमकर किया सराहना

रायबरेली-नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर शांति अकेला द्वारा शिक्षा चौपाल एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजलाल वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र तथा अध्यक्षता एमसी ममता द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही प्रेरणादाई सुंदर एवं प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी अभिभावकों द्वारा जमकर सराहना की गई ।

खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने कहा की बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है आज बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली रहे हैं, उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक डॉक्टर शांति अकेला द्वारा विद्यालय एवं बच्चों के विकास हेतु रखी गई समस्या विद्यालय का कायाकल्प तथा स्मार्ट क्लास हेतु सामग्री की उपलब्धता पूरी करने का आश्वासन दिया गया। स्विफ्ट कोऑर्डिनेटर से पांडे ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों तथा शिक्षकों मतदाता जागरूकता के तहत 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को इस बार मतदाता बनने का अंतिम अवसर 10 मार्च है। इसके बारे में विधवा जानकारी दी गई l एआरपी श्वेता सिंह एवं एसएमसी अध्यक्ष ममता देवी ने संयुक्त रूप से विद्यालय की शैक्षिक वातावरण एवं स्वच्छ विद्यालय सुंदर विद्यालय के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक डॉक्टर शांति अकेला के प्रयासों की सराहना की ।

इस अवसर पर आशीष तिवारी नगर अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, सीमा दीक्षित, ज्योत्सना गुप्ता, सपना द्विवेदी, संदीप दीक्षित, जागृति नेहा, प्रियंका श्रीवास्तव, रेशमा निशा, कन्हैयालाल, प्रेरणा, सुमन देवी, संदीप दीक्षित, प्रवेश यादव, कमल कुमार, राणा सिंह, रश्मि शुक्ला सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम पांडे स्वीप कोऑर्डिनेटर धन्यवाद एवं आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापक डॉक्टर शांति अकेला द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकस्तूरबा विद्यालय में बीमारियों से जूझ रही छात्रायें, छात्राओ ने अपनी वार्डेन पर लगाए गम्भीर आरोप
Next articleदेश का चर्चित बोफोर्स घोटाला मामले में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने जल्द सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की