पूर्व विधायक आशा किशोर ने धरना प्रदर्शन को देखते हुए कार्यकर्ताओं की ली बैठक

420

सलोन विधानसभा क्षेत्र की पूर्व समाजवादी पार्टी की विधायिका आशा किशोर ने सलोन में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य 1अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किए जाने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी करना तथा सभी सम्मानित सदस्यों और समाजवादी कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन का उद्देश्य बताना था।पूर्व विधायिका आशा किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादियों की पहचान संघर्ष करने की रही है इसलिए आने वाली 1अक्टूबर की तारीख़ को सलोन तहसील में विशाल धरना प्रदर्शन होना है।उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मौजूदा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना है इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। धरना प्रदर्शन का उद्देश प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों को कम कराना, आवारा पशुओं से निजात दिलाना,मनमाने वाहन चालान नियम को सही करना, आर्थिक मंदी, महिला उत्पीड़न, नहरों में पानी की समस्या, जीएसटी से उत्पीड़न, महंगाई,चीनी तेल व राशन में कटौती, बेरोजगारी आदि मुद्दे इस धरना प्रदर्शन में प्रमुखता से उठाए जाएंगे।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ इतरत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ का संघर्ष करने का इतिहास रहा है और अब वक्त आ गया है मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का इसलिए सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ दें जिससे इस जन विरोधी सरकार का असली चेहरा लोगो के सामने आ जाये। बैठक को संबोधित करते हुए इरफान सिद्दीकी ने कहा कि हम सभी समाजवादियों को आपस मे एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ा होना है। क्योंकि भाजपा सरकार ने इन ढाई सालों में कोई काम नहीं किया है बल्कि जनता को सिर्फ परेशान किया है।इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता आलोक सिंह, जगेश्वर यादव,राजेंद्र यादव,सैयद हैदर नक़ी ,भीम सिंह ज़ीशान अली नक़वी, बबलू प्रधान तारापुर, राम भवन यादव,अरविंद कुमार, बाबूलाल, राजेंद्र कुमार वर्मा, अखिलेश यादव के साथ-साथ बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleप्राइवेट वाहनों पर है सारे नियम कानून लागू, डग्गामार वाहनों पर है भारी छूट
Next articleजिंदगी से परेशान युवक ने करी अपनी जीवनलीला समाप्त