रायबरेली-अमावां ब्लाक के घुराडीह ग्राम सभा में बुधवार को पूर्व शिक्षक वीर पाल सिंह का निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उन्होंने शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक 35 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। जैसे ही समाचार मिला कि पूर्व शिक्षक का निधन हो गया है घुराडीह ग्राम सभा मे शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक वीर पाल सिंह को कुछ दिन पूर्व पैरालाइसिस अटैक हुआ था। बुधवार को तबियत खराब होने पर उनके परिजन उन्हें उपचार के लिये रायबरेली में अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। ब्रहस्पतिवार की सुबह घुराडीह में चौहान परिवार ने गांव की बगिया में वीर पाल सिंह की अंत्येष्टि की। उनकी अंत्येष्टि में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कृष्ण प्रताप सिंह, कांग्रेस जिला महामंत्री गणेश सिंह कछवाह,पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह, एडवोकेट अजय कुमार सिंह, समाजसेवी, चन्द्र भवन सिंह, नवाब सिंह, पूर्व शिक्षक रामहित दीक्षित, हरी भूषण सिंह, उदय श्याम सिंह, ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, हरी कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह, वीरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, अंशुमान सिंह, गोपाल सिंह, अनुराग सिंह, अभिषेक अभिजीत, अनुपम, शिवेंद्र सिंह, नयन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।अनुज मौर्य रिपोर्ट