पैरालिसिस के मरीज को जब डॉ बीरबल ने समय रहते खतरे से बचाया

296

रायबरेली। पैरालिसिस के एक और मरीज को डॉ बीरबल द्वारा अपंग होने से बचाया गया जबकि डॉ बीरबल छुट्टी पर थे लेकिन हम सब के निवेदन पर लकवा के मरीज को देखने और उन्हें पूरी तरह ठीक करने का प्रयास डॉक्टर साहब द्वारा किया गया डॉक्टर साहब को परिजनों ने धन्यवाद दिया,

पैरालिसिस में क्या करे

कि जब भी आप के जानने वाले के साथ लकवा जैसी बीमारी हो तो तुरंत 4 घंटे के अंदर जिला अस्पताल ले आए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लकवा जैसी बीमारी के लिए इंजेक्शन फ्री में लगाए जा रहे हैं जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए है और मरीज को 2 इंजेक्शन लगाए जाते हैं ऐसे में मरीज के कई लाख रुपए बच जाते हैं और उस मरीज का परिवार भी आगे परेशानियों से बच जाता है अतः आप सभी से विनम्र प्रार्थना कृपया इसके बारे में हर आम जनमानस तक, हर गली मोहल्ले तक, हर अपने जाने वाले के साथ अपने हर रिश्तेदार के साथ अपने हर मित्र के साथ जानकारी साझा जरूर करें ।लगभग 50 से अधिक मरीज जिला अस्पताल रायबरेली में ठीक किए जा चुके हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगेगासो धाम स्थित माता संकटा मन्दिर की गोवर्धन पूजा में राम मंदिर का संकल्प
Next articleमहिला थाने पर सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन