रायबरेली। हाल ही में जिले में हुये पोस्टर पाॅलिटिक्स को लेकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेसियों द्वारा दिये गये बयान और लगाये गये आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रियंका गांद्दी के गायब होने के पोस्टर जनता में कांग्रेस के गुस्से का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने जिस भरोसे के साथ सोनिया गांद्दी को चुना था उस पर वह खरी नहीं उतरी हैं। जिले में विकास के नाम पर भी केवल जनता को छला गया है। एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि की जो लोग यह कह रहें हैं कि दिनेश सिंह के जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्या उनके पास इस बात का जवाब है कि जो महाशय कभी कभार रायबरेली आते थे वह महीने में बीस दिन यहीं रहकर जनता के दरवाजे पर अपनी नाक रगड़ रहें हैं। एमएलसी ने कहा कि इससे पहले कभी रायबरेली में सचिन तेंदुलकर, रेखा, कपिल सिब्बल और पीएल पुनिया की निद्दि का प्रयोग नहीं किया गया। लेकिन अब उनकी निद्दि से रायबरेली में कार्य करायें जा रहें हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस इस बार भाजपा से डरी हुयी है। एमएलसी ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस की जमीन खत्म हो चुकी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने पहली बार दिल्ली वालों के मुंह से कंडोलेन्स डे सुना है। जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता को सम्बोद्दित कर रहे एमएलसी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि रायबरेली में कुछ भी हो जाये। दिल्ली में बैठे लोगों को फर्क नहीं पड़ता। यहां कोई अपने बेटे, पति को खोता है तो फिर भी दिल्ली वाले नहीं पसीजते। इतनी बड़ी घटनायें जिले में हुयी लेकिन किसी ने दुख दर्द बांटने की भी कोशिश नहीं की।