पौष माह की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

23

डलमऊ रायबरेली
पौष माह की पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई तथा गंगा तट पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर मन्नते मांगी और तीर्थ पुरोहितों को दान भी दिया ।
बताते चलें कि पौष माह की पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद व आसपास के क्षेत्रों से पूर्णिमा के एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालु डलमऊ गंगा तट पर आकर डेरा डाल देते हैं और प्रातः काल भोर से ही स्नान करना प्रारंभ कर देते हैं डलमऊ के सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पथवारी घाट बड़ा मठ छोटा मठ सहित 16 घाटों पर शुक्रवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । स्नान के उपरांत घाटों पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवं मन्नते मांगी एवं अपने अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी किया सनातन धर्म महापीठ के स्वामी देवेन्द्रा नंद गिरि ने बताया कि पौष माह की पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है इस दिन दान करने से श्रद्धालुओं को अपार पुण्य प्राप्त होती है दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सभी घाटों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई थी वही नगर पंचायत कर्मी प्रातः काल से ही घाटों पर सुविधाओं का जायजा भी ले रहे थे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखुले में फेंका जा रहा अस्पताल का निश प्रयोजन बायोमेट्रिक कचरा जिम्मेदार मौन
Next articleबच्चों के झगडें में देवर ने बोल दिया और इधर भाभी ने कर ली जीवनलीला अपनी समाप्त