प्रत्येक असहाय मरीज को रक्त प्रदान कराना ही रक्तदान संस्थान का संकल्प-निर्मल पाण्डेय

27

प्रतापगढ़

आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी व संरक्षक मान्धाता निवासी सूर्य नारायण शुक्ला की सूचना पर गायत्री गंगा परिवार राजगढ के प्रमुख सहयोगी सुशील शर्मा जी के छोटे भाई धर्मेंद्र भट्ट जो भारत हॉस्पिटल प्रयागराज (डॉ यू. बी. यादव) में भर्ती हैँ, उनके उपचार हेतु तत्काल स्वरुप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोष से एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों ने संस्थाध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप व आपकी संस्था सचमुच समाज में असहायों, गरीबों, व मजबूरों के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। ऐसे में जब परिवार रक्त देने के समय हॉस्पिटल मे साथ छोड़ देता है उस समय आप लोग मरीज के लिए ईश्वर के दूसरे रूप में विद्यमान रहते हैँ। आपसे समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। ऐसे कार्य को करने के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैँ। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल ने सूर्य नारायण शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आपकी सूचना देने की वजह से संस्थान को एक और जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए हम आपका हार्दिक अभिनन्दन करते हैँ और अपेक्षा करते हैँ कि आप ऐसे ही हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।
आज के कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी सूर्य नारायण शुक्ला, सुशील शर्मा, स्वरुप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज रक्तकोष के लैब टेक्नीशिएन डॉ विनोद तिवारी, रक्तकोष प्रभारी डॉ वत्सला मिश्रा, रामजी मिश्रा, अंकुर पाण्डेय, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय आदि रहे ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleमानक विहीन सडक निर्माण को देख ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त
Next articleकरंट में झुलसे सफाईकर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष को जड़ा थप्पड़