प्रत्येक थाने पर क्षेत्रीय लेखपालों कानूनगो व राजस्व अधिकारियों के नाम और टेलीफोन नम्बर होंगे अंकित: विनीत सिंह

122

महराजगंज (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी विनय सिंह और पुलिस सीओ विनीत सिंह ने क्षेत्र के भू विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए एक ठोस योजना तैयार की है।अब तक पुलिस विभाग भूमि संबंधी विवादों को राजस्व का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लेती थी और पीड़ित सुनवाई के लिए इधर-उधर भटकता रहता था।कई मामलों में यही भू-विवाद कानून व्यवस्था के लिए समस्या बन जाते थे।प्रशासन की नई योजना में अब प्रत्येक थाने पर क्षेत्रीय लेखपालों कानूनगो व अन्य राजस्व अधिकारियों के नाम और टेलीफोन नंबर का पूरा ब्यौरा रहेगा। थानाध्यक्ष जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लेखपाल को व अपने मातहत के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद निपटाने के लिए बुला सकेंगे, इस प्रशासनिक व्यवस्था में भू विवाद अब कोई बड़ा रूप नहीं ले पाएंगे। यदि विवाद के कारण कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या पैदा होती है या कोई बड़ी घटना दुर्घटना या जनहानि होती है या एक दूसरे पर टाल मटोल करके मामले को लटकाने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित कर्मचारी चाहे व पुलिस का हो या राजस्व विभाग का उसे दंडित किया जाएगा। इतना ही नही और कड़ी कार्यवाही के लिए सम्बन्धित के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को संस्तुति की जाएगी। सीओ व एसडीएम की ओर से क्षेत्रीय विवादों को निपटाने के लिए तैयार इस योजना को एक तरह से प्रशासन के अभिनव प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक बुजुर्ग और शिक्षित लोग इस पहल से बहुत प्रभावित हैं। इन लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने योजना तो बहुत ही सुंदर तैयार की है यदि तैयार योजना का इसी तरह सुंदर तरीके से क्रियान्वन भी सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र में भी विवादों के निपटारे की एक नई शुरुआत होगी प्रशासन की छवि भी आम लोगों में सुधरेगी। देखना यही है कि क्षेत्र के एसडीएम और पुलिस सीओ अपने बनाए इस योजना को किस हद तक धरातल पर उतार पाते हैं।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleरेलवे ट्रैक पर सिर व मुंह कुचली लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कम्प
Next articleब्रह्मांड में गूंज रही है अदृश्य आवाज नासा करे सहयोग तो पकड़ सकता हूं आवाज-सुरेंद्र चंद्र यादव