प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजना बनी सफेद हाथी

66

बछरावां (रायबरेली)। प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजना को उनके ही मातहत पलीता लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल लगाकर आम जनमानस से अच्छी सड़क का शुल्क वसूल किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ एनएच 24 बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से लेकर रायबरेली तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढों से आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आलम तो यह है कि बछरावां रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर कई गाड़ियां ओवर ब्रिज से नीचे गिरी और कई लोग मौत के आगोश में आ चुके हैं। वही विडंबना है की एन एच के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भारी भरकम शुल्क वसूल किया जाता है। लेकिन सड़क के गड्ढों को गड्ढा मुक्त तक भी नहीं किया जाता है। यही नहीं सड़क के दोनों तरफ बने नालों को भी आधा अधूरा बनाकर इतिश्री कर ली गई वही विडंबना तो यह है की इन नालों को पत्थरों से ढका भी नहीं गया है। जिसमें आए दिन आवारा जानवर फस कर मर रहे हैं और उनकी सड़ांध से बछरावां नगर व क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार है। वहीं दूसरी तरफ एनएच अधिकारियों की उदासीनता आलम तो यह है 2 साल से अधिक समय से अधूरे नालो का निर्माण भी नहीं कराया गया और दूसरी तरफ स्वच्छता अभियान के तहत ना तो इन नालों की सफाई ही कराई गई। तब सवाल उठता है कि कब जागेगा एनएच के अधिकारियों की कुंभकरण की नींद और कब लोगों को गड्ढा मुक्त सड़क से मिलेगी निजात और कब होगी नालों की सफाई यह सब एक यश प्रश्न है।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous articleगुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
Next articleआबकारी विभाग ने पकडी अवैध कच्ची शराब