प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल

178

डलमऊ रायबरेली – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश के सभी तहसीलों पर सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार द्वारा बीते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में धांधली को लेकर राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा इसी क्रम में डलमऊ तहसील गेट के सामने अंबेडकर पार्क में सपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जैसे किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिए जाने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिए जाने , प्रदेश के किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड रुपए तत्काल दिए जाने , किसानों के ऊपर काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिए जाने , बढ़ती महंगाई जैसे डीजल , पेट्रोल , रसोई गैस , खाद , बीज , कीटनाशक दवाएं , कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाये जाने , बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जाने , उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने , महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाए जाने , समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किए जाने एवं उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने , उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलंब बंद किए जाने , उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किए जाने , बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने , कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने , जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराए जाने एवं जांच में पाए जाने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने व पुनः मतदान कराए जाने , पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर लोग रोक लगाए जाने , दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाने तथा पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27% आरक्षण में कटौती बंद किए जाने जैसे मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी डलमऊ को ज्ञापन सौंपा और कहा यदि इन मांगों पर सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो आगे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ दादा देवराज यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव , ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ यूवजन सभा नीरज यादव , सचिन यादव , अनुपम यादव , राहुल यादव , रोहित यादव आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रदर्शन व 18 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम क़ो सौंपा
Next articleहरा फलदार वृक्ष काटना है तो चलो सलोन चलते है यहां अधिकारी सब मैनेज करते है