प्रदेश सरकार के दावा की किरकिरी करा रही गड्ढा युक्त सड़के

74

महराजगंज रायबरेली
प्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा कर रही हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी गड्ढा युक्त सड़के देखने को मिल रही है। जिसकी मिसाल सलेथू गांव को जाने वाला जर्जर संपर्क मार्ग है जहां आए दिन खस्ताहाल सड़क की वजह से राहगीर एवं स्कूली बच्चे चोटिल होने को मजबूर है।
बताते चले की महराजगंज तहसील से महज 8 किलो मीटर बछरावां रोड पर स्थित सलेथू गांव को जाने वाला मार्ग काफी जर्जर हो चुका है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों इस मार्ग पर राहगीरों व एनएसपीएस स्कूल को जाने वाले बच्चों का चलना दूभर हो जाता है। बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। वही से निकल रहे एक ग्रामीण ने बताया कि यह रास्ता कई सालो से ऐसे ही खराब दशा में पड़ा है दिन ब दिन सड़क खस्ताहाल होती चली जा रही। जिससे आने जाने में काफी दिक्कत होती है। गांव के ही कुछ लोगो ने बताया की इसकी शिकायत कई बार की गई पर कोई भी अधिकारी यहां देखने तक नहीं आया। इस सड़क से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त के दावे खोखले व नौकरशाहो के निरंकुश होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleशुरू हुआ “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर”अभियान
Next articleमोबाइल शॉप में सेंध काटकर चोरी ।