महराजगंज रायबरेली।
उपजिलाधिकारी की प्रेरणा से कोरोना महामारी को स्वच्छता से हराने का बीड़ा उठाते हुए तहसील क्षेत्र क़े प्रधानो एवं श्री साई नाथ सेवा समिति क़े वारियर्सो ने एक साथ सभी 153 गांवों में आदर्श कूड़ा स्थल का शुभारंभ कूड़ा फेक कर किया। ।
इस दौरान ग्राम प्रधानो ने ग्रामीणों को कूड़ा स्थल में ही कूड़ा फेंकने की शपथ भी दिलाई । यही नहीं शपथ के बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी गाया गया। लोगों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बारी बारी से कूड़ा स्थल में कूड़ा फेंक कर अपनी सेल्फी भी बनाई। तहसील क्षेत्र में मॉडल के रूप में बनाए गए अतरेहटा कूड़ा स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। यहां पर एकत्रित आशा बहू ,हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व शिक्षा विभाग के कर्मचारी के अलावा श्री साईनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गांव के दर्जनभर लोगों को कूडा स्थल में ही कूड़ा डालने की शपथ दिलाई। इसके बाद ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने कूड़ा स्थल पर बंधा फीता काटकर उस का शुभारंभ किया और स्वयं कूड़ा स्थल में कूड़ा डालकर लोगों को आदर्श कूूूूडा स्थल पर ही कूड़ा फेंकने का संदेश दिया। मौके पर अतरेहटा प्रधान द्वारा सफाई कर्मी, पत्रकारों, लेखपाल, आशा बहू, बीएलओ,शिक्षक, सचिव,कोटेदार,समिति क़े पदाधिकारियों पर सम्मान स्वरूप पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया । आदर्श कूड़ा स्थल का उद्देश्य बताते हुए प्रधान प्रति.अभिषेक यादव ने कहा की गांव से निकला हुआ कूड़ा उसी आदर्श स्थल पर इकट्ठा किया जाएगा। उसके बाद उसका समय -समय पर निस्तारण भी कराया जाएगा । श्री साईनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मौर्या ने अपने सभी साथियों एवं तहसील क्षेत्र क़े समस्त प्रधानों को धन्यवाद दिया। वही उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की तहसील क्षेत्र क़े सभी प्रधानों एवं समिति क़े वारियर्स का स्वच्छता को लेकर किया गया यह कार्य प्रेरणादायक है,ऐसे समय में यह कार्य मिसाल देने लायक है।
अशोक यादव रिपोर्ट