प्रधान पद प्रत्याशी मन मुताबिक सीट ना आने से कोई मायूस दिखा, तो वही कईयों ने राहत क़ी सांस ली

17

महराजगंज रायबरेली
बुधवार क़ी देर रात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क़ी आरक्षण सूची ब्लाक कार्यालय में चस्पा होने क़े बाद कई गांवों क़े समीकरण पूरी तरह बदल गए। इस दौरान कई संभावित प्रधान पद प्रत्याशी मन मुताबिक सीट ना आने से मायूस दिखे तो वही कईयों ने राहत क़ी सांस ली। बदले समीकरण से कई गांवों में नए नए चेहरे अपनी दावेदारी एवं सोशल मीडिया पर जनता से अपना समर्थन मांगते देखे गए।
बताते चले क़ी विकासखंड क़ी 53 ग्रामसभाओं क़ी प्रत्येक पदो का आरक्षण प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया। इस दौरान असनी, हसनपुर, तौली, पाराखुर्द, सलेथू, कुसुढीसागरपुर, जमुरवां, हरदोई, राघवपुर, हलोर, कक्केपुर, मझिगवां, जमुरावा, कैर, ज्योना, चंदापुर, दौतरा, जनई डोमापुर, मऊ, कैडावा, सिकंदरपुर, कोटवा मोहम्मदाबाद, हिलहा गांव क़े मौजूदा प्रधानों क़ो आरक्षण सूची ने दुबारा दावेदारी क़ो लेकर जहां राहत पहुंचाई। वही नारायनपुर, पाराकला, कुबना, मोन, बरहुआ,इंदौरा, अटरा, पखनपुर, सुल्तानपुर, भटसरा, अलीपुर, पूरे अचली, पुरासी, अतरेहटा, पाली, कुशमौरा, ओथी, जिहवा, ताजुद्दीनपुर, टीसाखानापुर, सिकंदरपुर, जमोंलिया, बारी गोहन्ना गांव में रहे मौजूदा प्रधानों क़ो आरक्षण सूची मायूसी भरी साबित हुई,जिससें इन गांवों में नए चेहरों द्वारा दावेदारी देखने क़ो मिलेगी। वही ओई एवं घुरौना ग्राम सभा पूर्व में प्रधान पद अनारक्षित होने क़े बावजूद ओबीसी आबादी कम होने क़े चलते पुनः सामान्य सीट घोषित क़ी गयी जिससें बाल बाल बची सीट पर इन गांवों क़े मौजूदा प्रधानों क़ो पुनः चुनाव लड़ने का मौका प्राप्त हो सक़ेगा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडलमऊ में शुक्रवार को होगी साप्ताहिक बन्दी
Next articleगायब छात्र प्रयागराज से सकुशल हुआ बरामद