प्रधान प्रतिनिधि ने पेश की मानवता की मिशाल

72

क्षतिग्रस्त पुलिया की करायी मरम्मत,राहगीरों को मिली आवागमन में सहूलियत

लालगंज(रायबरेली)!ग्राम पंचायत ऐहार के मुख्य मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों को दिक्कत हो रही थी।बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल भी हो रहे थे बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया और अन्ततः क्षतिग्रस्त पुलिया की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मामले का संज्ञान लिया गया!ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने निजी खर्च से क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य कराया!जानकारी के मुताबिक प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने अपने हांथों में कुदाल उठाया और जेसीबी मशीन लाकर मरम्मत का कार्य कराया,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को राहत मिली!ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों से पुलिया धंसने से जानलेवा गड्ढा बन गया था।इस पुलिया से एक दर्जन से अधिक गावों का आवागमन बाधित हो गया था।क्षेत्र के गांव लोदीपुर उतरावाँ,उमरामऊ,रामपुर, खरगपुर सौताना,देवगांव पूरे जगन्नाथ,नगवर,नरपगंजगंज भीरा गोविंदपुर आदि गांवों के लोगों का आवागमन बंद हो गया था!समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने धंसी पुलिया का मरम्मत कार्य कराया!प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख में धंसी पुलिया को दुरुस्त कराने के लिए जरूरी समान मंगाकर मरम्मत का कार्य करा दिया गया है!वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को पुलिया की मरम्मत होने से राहत महसूस हो रही है और सभी खुले मुख से प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleशिव समाज सेवा उत्थान समिति ने धूमधाम से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Next articleपहिया कारखाना मे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला गार्ड का शव