प्रमुख सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण महिला बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में ली जानकारी

37

प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी ने महिला बन्दियों का खाने को चखकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा

रायबरेली। प्रमुख सचिव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने आने-जाने वाले रजिस्ट्रर पर अपना नाम व समय सहित हस्ताक्षर किया तथा चल रहे सीसीटीवी कैमरों कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चल रहे 16 सीसीटीवी कैमरों में से 2 बन्द थे। प्रमुख सचिव को बताया गया कि तकनीकी कारणों से बन्द हो गये है। जिस पर प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कारागार अधीक्षक ज्ञान प्रकाश को निर्देश दिये कि इस तत्काल ठीक कराये तथा सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुयूल के अनुरूप कराना सुनिश्चित करे। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान महिला बन्दी कक्ष को भी देखा। बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एक महिला बन्दी द्वारा बताया गया कि उसके घुटनो में दर्द है जिस पर जिलाधिकारी व प्रमुख सचिव ने जेल चिकित्सक को निर्देश दिये कि महिला की जाच करके उसका इलाज करे।

प्रमुख सचिव ने महिला बन्दी कक्ष का शौचालय का निरीक्षण किया व महिला बन्दियों द्वारा तैयार किये जा रहे खाने रोटी सब्जी पूड़ी आदि को चख/खाकर खाने की गुणवत्ता तथा अपने साथ आई अधिकारी अंशिका दीक्षित, अलका भटनागर, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि को भी निर्देश दिये कि खान को चख कर गुणवत्ता को परखे। प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी अिद अधिकारियों ने चख/खाकर खाने की गुणवत्ता को अच्छा व स्वादिष्ट बताया। इसके दौरान प्रमुख सचिव ने श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान के अन्दर आश्रम की निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा बाउडरी की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर ठीक करे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमहिला अस्पताल की साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को करे दुरूस्त : प्रमुख सचिव
Next articleअगिया रोग धान की फसल को कर रही है नष्ट, किसान परेशान