प्रयागराज में गंगा-यमुना के संगम तट पर पवित्र कुम्भ मेले का आयोजन 15 जनवरी से 04 मार्च तक चलेगा

198

प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 कुम्भ मेला एक परिचय, नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान, उत्तर प्रदेश संदेश सरकार की महत्वपूर्ण पुस्तक

रायबरेली। प्रयागराज में गंगा-यमुना के संगम तट पर पवित्र कुम्भ मेले का आयोजन 15 जनवरी से चार मार्च तक चलेगा। महापर्व कुम्भ मेले के सफल आयोजन और उसके महत्व को बताने के लिए एक पुस्तक भी जारी की गई है। डीएम द्वारा निर्देश दिये गये है कि कुम्भ जैसे महापर्व में धार्मिक, पौराणिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक तत्व तो निहित है साथ ही राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बाधने के तत्व समाहित हैं। स्वयं सेवी संस्थाएं चाहे तो पैटिंग आदि से भी रास्तों में करके पीने का पानी की व्यवस्था, चाय आदि लोगो को नि:शुल्क देकर कुम्भ के अभियान को बढ़ा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रयागराज कुम्भ 2019 : कुम्भ मेला एक परिचय पुस्तक में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कराटे स्पोर्ट मैन मोहम्मद शकील, स्नेहकान्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की स्नेहलता त्रिवेदी, मोहम्मद अमीन, प्रियंका मौर्या, शालिनी अवस्थी, पुजा, प्रियंका मिश्रा, निशा, स्वाती पाण्डेय, शालू त्रिपाठी, प्रिया गुप्ता, चन्द्रसेन भारती आदि को कुंभ से सम्बन्धित कुंभ दर्शन, नारी सशक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी ली।

Previous articleपेयजल संरक्षण के प्रति लोगों को करें जागरूक : अवधेश
Next articleएसएनए में मनाया गया खेलकूद दिवस