हरचंदपुर (रायबरेली)। चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जेदारी जमाए बैठे ग्रामीणों को खदेड़ कर प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। सोमवार को जिला प्रशासन तथा भारी मात्रा में पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के मझगवां हरदोई ग्राम पंचायत की लगभग आठ बीघे से अधिक चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर ग्रामीणों द्वारा गेहूं की फसल बुवाई गई फसल को जुतवा कर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। वहीं पैड़ेपुर ग्राम पंचायत में स्थित चारागाह पर अवैध कब्जा जमाए ग्रामीणों के मकान भी ढहाये गए। थानाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त दोनों ग्राम पंचायतों में चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी जिसको लेकर ग्राम पंचायत की चारागाह की भूमि को खाली कराया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर, सीओ महराजगंज सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहे।