प्रसूताओं ने धन उगाही का लगाया आरोप

68

हरचंदपुर (रायबरेली)। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधा दर्जन से अधिक प्रसूताओं ने सुविधा शुल्क के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रसव के बाद धात्री महिला को दूध और भोजन न दिए जाने का भी आरोप महिलाओं ने लगाया है। जानकारी के अनुसार पूरे महाबल की साक्षी सिंह पत्नी कप्तान सिंह श्रीमती पत्नी रंजीत निवासी दतौली आरती पत्नी रविंद्र कुमार निवासी बड़ापुरा मेहरून्निशा पत्नी रज्जाक निवासी रुकनापुर आरती पत्नी राजेश कुमार निवासी शोभापुर तथा फूल दुलारी पत्नी रमेश चंद्र निवासी रुप खेड़ा का आरोप है कि सीएचसी में प्रसव के बाद स्टाफ नर्स तथा दाई द्वारा 300 से 500 रुपए तक ले जाते हैं। परिजनों द्वारा रुपए न देने पर स्टाफ द्वारा अनेक तरह की बातें सुनाई जाती है। इन प्रसूताओं का आरोप है कि प्रसव के बाद प्रसूता को मिलने वाला भोजन तथा दूध पिछले कई दिनों से नहीं दिया जा रहा है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. एपी सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleपुण्यतिथि पर पंकज को किया नमन
Next articleआज भी गांधी परिवार में है जनता का विश्वास : केएल