प्राचीन मंसेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों को किया गया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त

10

कोई किसी की धार्मिक भावनाओं से खेलने का दुस्साहस न करें – अजय अग्रवाल

रायबरेली :- रायबरेली जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के कुंदनगंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन एवं अति मान्यता वाले मन्सेश्वर महादेव मंदिर में आज की गई तोड़फोड़ के संबंध में भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मंदिर के अंदर हुई तोड़-फोड़ को देखा तथा पाया कि वहां पर जो माता पार्वती जी, दुर्गा जी तथा विष्णु जी की मूर्तियां लगी है उनकी नाक को किसी ने क्षतिग्रस्त किया था |

अजय अग्रवाल तथा प्रदीप तिवारी तुरंत बछरावां पुलिस स्टेशन पहुंचे तथा वहां के थानाप्रभारी जितेन्द्र शर्मा को तहरीर दी तथा थानाप्रभारी से अनुरोध किया कि तुरंत दोषियों को चिन्हित किया जाए तथा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो | अजय अग्रवाल ने एक बयान जारी करके कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं कुछ सांप्रदायिक एवं शरारती तत्व द्वारा लगातार की जा रही है | इसके पूर्व थाना भदोकर के बेला-खारा गांव में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन एक विशेष वर्ग के कुछ शरारती तत्वों ने शोभा यात्रा के ऊपर पत्थर फेकें थे तथा मारपीट की थी | अजय अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वह भदोखर थाना पहुंचे थे तथा मुकदमा दर्ज करवाया था | उसमें 11 दोषियों की बाद में गिरफ्तारी की गई थी | इस प्रकार की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे आगे कोई भी सांप्रदायिक तनाव क्षेत्र में ना फैले और जो तत्व सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं, उनको दंड मिले ताकि कोई भी व्यक्ति किसी की धार्मिक भावनाओं से खेलने का दुस्साहस न कर सके ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरायबरेली में खुलेआम सजती है जुएं की फड़
Next articleठेकेदारो की लापरवाही से 1 साल के अंदर तीन बच्चों की गई जान