मोहनलालगंज (लखनऊ)। राजधानी के नगराम इलाके के गुमानी खेड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रक्षाबंधन पर छात्राओं ने ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है दिन एक साल में, “बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है ” जैसे गीतों के साथ रक्षाबंधन के पर्व को उत्सव के माहौल में छोटी-छोटी बच्चियों ने साथ में पढ़ने वाले भाइयों के हाथों में स्वयं की बनाई हुई राखियों को बांधा , तब छात्र व छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा । यह दृश्य आज प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में देखने को मिला । प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए सभी छात्राओं ने मिलकर शनिवार को स्वयं अपने हाथों से राखियों का निर्माण किया था , जिसे विद्यालय की सहायक अध्यापिका वंदना यादव द्वारा तैयार करवाया गया था l आज भाइयों के हाथों पर बहनों ने सजाया सबसे पहले बेटियों ने भाइयों की आरती उतारी मस्तकाभिषेक किया , फिर उन्हें मिठाई खिलाकर राखी बांधी भाइयों ने उपहार दिया। विद्यालय को आकर्षक झंडियों तथा गुब्बारों के द्वारा सजाया गया था। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा आज विद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , विद्यालय में त्यौहार मनाने का उद्देश्य बच्चों को भाई बहन का प्यार एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना का विकास करना है। कार्यक्रम में वंदना यादव , राम कुमारी, विशेश्वर, बबली, जग देवी, संतोष कुमारी सहित समस्त स्कूल की छात्र छात्राएं व तमाम लोग मौजूद रहे ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट