प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

51

डलमऊ रायबरेली – प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होने वाली प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के विषय में शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को संबोधित किया ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ पर फाउन्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी के अंतर्गत शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें एआरपी संदर्भदाताओं के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है सरकार की मंशा है कि प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों को प्री प्राइमरी के तहत परिषदीय विद्यालयों में समायोजित कर उन्हें शिक्षण कार्य दिया जाए जिसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना अनिवार्य है शासन के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है खंड शिक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन होना है जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है आंगनबाड़ी व परिषदीय विद्यालयों के संयोजन से चलने वाली प्राइमरी कक्षाओं के संचालन से नौनिहालों को पोषण के अतिरिक्त बौद्धिक व मानसिक एवं गुणवत्ता परक शिक्षा कैसे दी जाए इस पर शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है 4 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में चरणबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगुमटी का ताला तोड़कर हजारो का माल चोरो ने किया पार
Next articleसरेनी विधानसभा में साइकिल चलाकर जीत हासिल की-देवेंद्र प्रताप सिंह