पड़ोसी से जलन इतनी हुई कि खेत मे लगे हरे पेड़ पर चलवा दिया आरा

186

परशदेपुर (रायबरेली)। जहां एक ओर प्रदेश सरकार हरियाली के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है और समय-समय पर पेड़ो को लगाने के लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाए चला कर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सरकारी ज़मीनों पर पेड़ लगवा रही है और किसानों को बजी पेड़ दिए जा रहे है वही डीह थाने के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के शौकनपूरा(सुनगा) में हरा पेड़ काट कर गिरा दिया गया है।बताते चले कि मोहम्मद हैदर पुत्र वासी हैदर ने चौकी परशदेपुर में तहरीर दे कर बताया कि हमारी ज़मीन पर खड़ा आम का हरा पेड़ विपक्षी यासीन पुत्र शेरा ने चोरी से काट दिया।इसके अलावा हमारी ज़मीन को जुतवा भी दिया।

चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह ने बताया हरा पेड़ बिना परमीशन कटना जुर्म है, तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही करी जायगी।वही सलोन के फारेस्ट रेंजर ने बताया कि अगर हरा पेड़ काटा गया है तो कार्यवाही करी जायगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब दो दुकानदार हो गए खून से लथपथ, पहुँच गए सीधा दोनों अस्पताल
Next articleकड़े यातायात नियम के बाद भी आसानी से फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन