रायबरेली। जहां एक ओर इस बारिश में हर व्येक्ति का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है तो वही कुछ लोग इस बरसात के पानी को अपने नाली से निकलने नही देना चाहते है।
ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटे घोसियाना का है जहां रजा अली नामक व्येक्ति के नाली का पानी नही निकल पा रहा था जिसको लेकर वो अपने घर के पीछे ये देखने निकला कि सायद कुछ कचरा तो नही फसा है नाली में जिसके कारण पानी मे अवरोध पैदा हो रहा है जब वो घर के पीछे पहुँचता तो देखता है कि पड़ोसी ने नाली को बंद कर दिया है और आगे पानी नही जाने दे रहे है जिसपर रजा अली ने पड़ोसी से नाली खोलने को कहा लेकिन रजा अली की बात उसके पड़ोसी को नागवारा लगी और पड़ोसी ने उसके ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें रजा अली गम्भीर रूप से घायल हो गया ,रजा अली पर हमला होता देख बीच बचाव करते हुए रजा अली की जान बचाई व गम्भीर रूप से घायल हो चुके रजा अली को अस्पताल ले गए व कोतवाली पुलिस द्वारा उसका मेडिकल करवाया गया वही पड़ोसी घटना करने के बाद मौके से फरार हो गए वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट