बीते 18 अप्रैल को हुई थी शादी, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के रायपुर नेरुआ में रविवार को प्रात:काल शत्रोहन की बहू लक्ष्मी (20) पत्नी सुरेश कुमार का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसकी खबर सुनकर गांव में हडक़ंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीराम भारती ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसके पश्चात फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं परिजनों और आसपास के लोगों के बयान लिए। डॉक्टर प्रतिभा तिवारी ने मृतका के कमरे से नमूने लेने के साथ ही शव को बारीकी से देखा।
मृतका की सास दिलराजा ने बताया कि जब सुबह बहू नहीं उठी तो कमरे में जाकर देखा गया तो बहू का शव छत में पड़े छल्ले से रस्सी के सहारे लटक रहा था। चिल्लाते हुए आवाज देने पर दौड़ते हुए आये ग्रामीणों द्वारा शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद बहू के मायके और पुलिस को सूचना दी गई। उधर सूचना पर मृतका लक्ष्मी पुत्री हरिप्रसाद के मायके ग्राम भितरी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी से पहुंची मृतका की मां प्रेमा व अन्य मायके पक्ष के अन्य परिजनों ने दहेज उत्पीडऩ के साथ ही मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के चचेरे भाई रमापति पुत्र स्वर्गीय राम सागर रावत निवासी भितरी की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के ससुर शत्रोहन पुत्र स्व. अवतार व पति सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका के चचेरे भाई ने तहरीर में लिखा है कि विदा करने से पूर्व पति सुरेश द्वारा रुपयों की मांग की गई थी। मेरी बहन द्वारा रुपए लेकर ना आने पर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। विदित हो कि बीती 18 अप्रैल 2018 को मृतका शादी हुई थी। पिछले सप्ताह ही ससुरालीजन मृतका को बिदा कराकर लाए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज उत्पीडऩ एवं हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।