फल खरीदकर घर लौट रहे युवक की बस की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत

484

सलोन (रायबरेली)। बाजार से फल खरीदकर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।घायल अवस्था मे युवक को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रिफर किया गया। लेकिन रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया।वही घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।सलोन कस्बे के मोहल्ला पैगम्बरपुर पश्चमी निवासी छम्मन सलोन नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी नियुक्त है।मंगलवार की शाम उनका 26 वर्षीय पुत्र इजहार नवीन मंडी से फल खरीदकर बाइक से सलोन अपने घर लौट रहा था।इसी बीच सलोन से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक को पास के अस्पताल के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन हालत नाजुक होने पर युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया है।लेकिन ट्रामा सेंटर पहुँचने से पहले उसकी मौत हो गई।कस्बा दरोगा मनोज कुमार ने बताया कि बस चालक की शिनाख्त के लिए टोल प्लाज़ा की सीसीटीवी फोटेज खंगाली जा रही है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार ले गई तीन लोगों को यमराज कर पास, वही दो की जिंदगी चित्रगुप्त के पास
Next articleघटिया बिल्डिंग मटेरियल से बन रही सीएचसी की बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मिस्त्री सहित तीन मजदूर गम्भीर रूप से घायल