मोहनलालगंज। निगोहा क्षेत्र के भैरमपुर गांव में रवींद्र द्विवेदी उर्फ गुड्डू पंडित के नेतृत्व में दर्जनों किसान एकत्रित हुए लगातार आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से किसान बेहाल है गुड्डू पंडित का कहना है कि जो हम लोग दिन रात मेहनत करके खेतों की बुवाई करते हैं वह आवारा जानवर चट कर जाते हैं किसी तरह दिन रात रखवाली कर फसल को बचाते हैं फसल बची तो खेतों में तरह-तरह की खरपतवार उग आती है जिसको लेकर आज बायर सीड कम्पनी की दवा के बारे में जानकारी दी गई । कम्पनी के सुपरवाइजर संदीप मौर्या ने वहां उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि धान रोपाई के 10 से 15 दिन के बीच में खरपतवार नाशी काउंसिल एक्टिव दवा का छिड़काव किया जाता है। जिससे खरपतवार नष्ट हो जाता है। सैकड़ों किसानों ने खेतों से जुड़ी बहुत सारी और भी जानकारियां ली।इस मौके पर रवीन्द्र द्विवेदी उर्फ गुड्डू पंडित, अनंत कुमार, श्री पाल, रोशन लाल, धर्मेन्द्र कुमार (दीपू) कुलदीप, रजनीश आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह