फिर बढ़ी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें, विधायक सहित 10 नामजद व 15 -20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत

36

रायबरेली। जनपद रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा बुजुर्ग में उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता के साथ हुए हादसे में सोमवार को अपराह्न दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर सहित 10 लोग सहित व 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या,हत्या का प्रयास सहित साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।जिला जेल में निरुद्ध पीड़िता के चाचा महेश सिंह की तहरीर पर भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर,मनोज सेंगर,विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह,नवीन सिंह, कोमल सिंह,अभय सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,रिंकू सिंह व अखिलेश सिंह सहित 15-20 अज्ञात लोगो पर धारा 302,307,506 व 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है।तहरीर में पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया गया है कि मामले में आरोपियों ने साजिश रचकर हत्या की है और पीड़िता की हत्या करने की भी कोशिश हुई।महेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उस पर सुलह करने का लगातार दबाब डाला जा रहा था और न मानने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।विधायक के कहने पर मनोज सेंगर अपने साथियों द्वारा आये दिन दबाब डाला जा रहा था। साजिश के तहत ही उसे उन्नाव से रायबरेली जेल भेजा गया है,जिसमे पुलिस के लोग भी शामिल हैं।ज्ञात हो कि रविवार को उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का परिवार अटौरा के पास एक हादसे का शिकार हो गया था।जिसमे पीड़िता की चाची पुष्पा सिंह और मौसी शीला सिंह की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।सभी लोग ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमोदी सरकार देश की लाभ देने वाली इकाईयो को मित्र उद्योगपतियो को बेचकर उनको लाभ पहुंचाने का कर रही है काम – वी0के0शुक्ला
Next articleलखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँची, शुरू की जांच