रायबरेली
जिलाधिकारी के निर्देशन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आज इंडस्ट्रियल एरिया की जोया फैक्टरी में अचानक छापा मार दिया जिससे फैक्टरी में लोगो मे हड़कम्प मच गया ,सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री के अंदर एक एक जगह जाकर मानकों की जांच करी जांच के दौरान वन विभाग, बिजली विभाग, प्रदूषण विभाग, फायर विभाग, जीएसटी ,श्रम विभाग की संयुक्त टीमो ने फैक्ट्री के कागजो व मानकों की जाँच करी जांच करने पर कई मानकों की कमियां पाई जिसपर विभगीय अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्टरी मालिक को तलब किया है वही सीसीटीवी की भी जाँच करके कितनी लकड़ियां आई और कितनी गाड़िया वापिस गई हैं उसकी भी जाँच करी फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा नियमो की जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिको का मेडिकल की जाँच 3 सालों से नही कराई गई थी जिसपर संबंधित विभाग को जाँच के आदेश दे दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो भी नियमो का पालन नहीं करेगा उसपर कडी कार्यवाही करी जायेगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट