फेसबुक पर अपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, एसपी से शिकायत

273

रायबरेली। कांग्रेस द्वारा भारत बंद के दौरान की गयी गतिविधियों पर सोशल मिडिया के माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एवं नेतृत्व पर की गयी आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में शहर कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी ने साथियों संग पुलिस कप्तान से भेंट की और प्रकरण से अवगत कराते हुवे दोषी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस कप्तान द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी ने बताया की 10 सितम्बर को कांग्रेस के भारत बंद के आह्वाहन के दौरान बन्दी को सफल बनाने के लिए की गयी कांग्रेसी गतविधियों पर सोशल मिडिया की फेसबुक वाल पर ‘सूरज कट्टर हिन्दू’ नाम से संचालित फेसबुक एकाउंट संचालक द्वारा जिस प्रकार की अमर्यादित टिप्पड़ी कांग्रेसी साथियो और शीर्ष नेतृत्व के लिए की गयी उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सम्पूर्ण प्रकरण से जनपद की पुलिस कप्तान को अवगत कराते हुए साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की गयी है। उन्होंने कहा की राजनीति में तर्क संगत विरोध का स्वागत है। किन्तु मर्यादा के विपरीत असामाजिक आचरण सहन नहीं किया जायेगा। हिंदुत्व के नाम पर समाज को जहर परोसा जा रहा है जो कि व्यक्ति के कुंठित मनोवृत्ति का परिचायक है। अधिवक्ता शम्भूरतन बाजपेयी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्य कुमार बाजपेयी, सचिव प्रमोद पाण्डेय एडवोकेट ने अमर्यादित घटना पर पर आपत्ति दर्ज करायी।

Previous articleजब नन्दी और डीएम के सामने ही जमीन पर बैठ गए पत्रकार!
Next articleस्काउट गाइड के परीक्षण शिविर का हुआ समापन