लालगंज (रायबरेली)। ऐहार गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। ऐहार गांव निवासी आशीष पाण्डेय, पंकज, शिवम, कपिल आदि ने कोतवाली प्रभारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ लडक़े बालिकाओं की आते-जाते फोटो खींचकर उन्हें फेसबुक व अन्य सोशल साईट्स पर वायरल कर अभद्र टिप्पणियां कर रहे है। जिससे गांव के लोगों की भावनायें आहत हो रही हं। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने मो. नफीस, आदिल व एक अन्य अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।