फ्री बीइंग मी कार्यशाला का हुआ आयोजन

59

रायबरेली। स्काउट भवन रायबरेली में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइडस द्वारा आयोजित फ्री बीइंग मी कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला दिनांक 27 व 28 मार्च 2019 तक संचालित होगी।

कार्यशाला में प्रशिक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि 11 से 18 वर्ष की लड़कियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम आपके गुट को हमारे विश्वव को अपने बारे में तथा औरों के बारे में सोचने के तरीके पर प्रभाव डालता है।
कार्यशाला के संचालक सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर लखनऊ मण्डल अदनान हाशमी ने बताया कि फ्री बीइंग मी एक वैश्विक कार्यक्रम है,इससे आपके दल के साथ लाखों गर्ल गाइड्स व गर्ल स्काउट्स जुड़ेंगे।वे भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे।फ्री बीइंग मी कार्यक्रम के दौरान आपका दल जो भी संदेश निर्माण करेगा।उनमे आपका वैश्विक शारीरिक आत्मविश्वास क्रांति का एक हिस्सा होंगे।इस क्रांति के द्वारा लाखों युवाओ की आवाज प्रोत्साहित होगी।जो विविधता को अभिव्यक्ति करेगे तथा सुन्दर दिखने का केवल एक ही मार्ग है।

कार्यशाला में स्काउटर व गाइडर के 5 ग्रुप बनाये गए,जिसमे ग्रुपो द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के जिला स्काउट कमिश्नर बृजेश तिवारी व जिला गाइड कमिश्नर स्मिता मिश्रा व लखनऊ मण्डल के पूर्व सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर दिनेश त्रिवेदी रहे।इस अवसर पर कार्यशाला के प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर शत्रुघ्न सिंह ने प्रतिज्ञा के बारे बताया।वहीं रूपेश शुक्ल ने ग्रुप डिस्कशन के बारे में बताया।प्रशिक्षक मालती वर्मा के साथ ही लीडर ट्रेनर लक्ष्मीकान्त शुक्ल,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राम यादव व निर्मला देवी,जिला स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह,जिला गाइड कैप्टन निरुपमा बाजपेई,जिला सचिव अनीसा तनवीर लीडर ट्रेनर रूपेश शुक्ल,कांति गुप्ता,साधना शर्मा,पवन मौर्य,लक्ष्मी सिंह, शिवेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में यूनिट लीडर उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleफ्लाइंग एस्कॉर्ट व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जब्त किए 8 लाख 28 हज़ार रुपये
Next articleशिवगढ़ में अज्ञात ट्रक में घुसा डीसीएम, दुर्घटना में दो की हुई दर्दनाक मौत