बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक की जमकर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

360

ऊंचाहार (रायबरेली)। इस समय प्रदेश भर में बच्चा चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी तक यह बातें शहरों तक ही सीमित थी मगर अब इस तरीके की घटनाएं ग्रामीण इलाकों में भी हो रहीं है। अफवाहों का बाजार गर्म है यह ताजा मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा चौराहे का है जहां बच्चा चोरी करने वाले गिरोह समझकर ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति अजीब अजीब हरकतें कर रहा था, शक होने पर लोगों ने उसे रोका तो वह भागने लगा। लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और जमकर धुनाई की। पकड़ा गया युवक अपना नाम उदय सिंह पुत्र कमलेश दीन शाह गौरा रायबरेली बता रहा, उसने बताया कि वह दुआ ताबीज दे रहा था। उसी से उसकी रोजी-रोटी चलती है। ग्रामीणों को यह बात हजम नहीं हुई उन्होंने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास तमाम आपत्तिजनक चीजें मिली जो अमूमन बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के पास होती थी। लोगों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली लाई जहां उससे पूछताछ चल रही है। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं लोग अपने बच्चे को कहीं अकेला नहीं छोड़ रहे हैं।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदेखें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रायबरेली दौरे की कुछ तस्वीरें
Next articleसुरक्षा कर्मियों ने जब इन विधायक को मुख्यमंत्री से नहीं दिया मिलने, विधायक ने कहा करूंगा मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत