सलोन (रायबरेली)। बच्चा चोर की अफवाह शनिवार की देर शाम एक परिवार पर आफत बनकर टूट पड़ी।पिता को अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे बुलेरो सवार भाई बहन को ग्रामीणों ने अपना निशाना बना लिया।और ओवर टेक कर गाड़ी में जमकर तोड़ फोड़ की गई।घटना से सहमे भाई बहन मदद की आस में अपने आप को निर्दोष बताते रहे।तभी मौके पर पहुँची पुलिस ने हलात को नियंत्रण में लेते हुए भीड़ के चंगुल से भाई बहन को मुक्त कराया।पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है।शनिवार को दुर्गेश पाठक(२२) निवासी समसपुर पतौना थाना ऊंचाहार अपने बीमार पिता दिनेश पाठक को इलाज उमरन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने गया था।जिसके बाद युवक अपनी (18) वर्षीय बहन के साथ किसी काम से सलोन आया था।तभी डाक्टरो ने फोन कर उसके पिता को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी।जिसके बाद युवक पिता को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सलोन से निकल पड़ा।इसी बीच कोतवाली अंतर्गत घूरहट गांव के कुछ अराजक तत्वों ने बुलेरो गाड़ी में बच्चा चोर गिरोह का सदस्य बताकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया और पुलिस को फर्जी सूचना दे दी।देखते ही देखते बुलेरो गाड़ी के पीछे सैकड़ो मोटर साइकिल लग गई।वही गाड़ी सवार भाई बहन डर से सहम गये और उसने भी गाड़ी की स्पीड बड़ा दी।तभी उग्र भीड़ ने उसरेना के समीप गाड़ी को ओवर टेक कर लिया।और गाड़ी के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गई।दोनो भाई बहन अपने आप को पड़ोस के गांव का परिचय दे रहे थे।लेकिन आक्रोशित भीड़ किसी भी बात को सुनने के लिए राजी नही हुई।अफवाहों के गर्म बाजार में भाई बहन की मदद के लिए पुलिस पहुँच गई।औऱ उसने भीड़ के चंगुल से दोनों को निकाल लिया।इस दौरान जब ग्रामीणों को सच्चाई का पता तो आक्रोशित भीड़ का शक्ल लिए सभी फरार हो गये।कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताता की युवक पिता को बुलेरो गाड़ी यूपी66आर9888 से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भर्ती कराने के लिए निकला था।तभी किसी ने गाड़ी में बच्चा चोर गिरह की अफवाह उड़ा दी।और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।अफवाह उड़ाने वाले ग्रामीणों की शिनाख्त के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी है।युवक की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्धा धारा 211,182,505,427506 के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट