बच्चों का निःशुल्क प्रवेश करने के साथ ही उनकों नियमित स्कूल भेजना भी करे सुनिश्चित : नन्दी

31
  • प्रभारीमंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक व स्कूल चलो अभियान किया शुभारम्भ

  • सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध : नन्दी

रायबरेली। प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर (कैम्पस-1) विकास खण्ड राही (निकट-पी0ए0सी0 कैम्पस) रायबरेली में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व स्कूल चलों अभियान जिसें 01 जुलाई से 31 जुलाई चलेगा का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर, तथा स्कूल चलों अभियान, जागरूकता रथ तथा 15 संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान 108, 102 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एस0एस0 पाण्डेय द्वारा आये हुए प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, जिला पंचायत अवधेश सिंह आदि गणमान्यजनों का अभार व्यक्त करते हुए भव्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस माह 04 अभियान संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान, स्कूल चलों अभियान, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान, संघन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। चारों अभियान जनहित व राष्ट्रहित से जुड़े अभियान है जिसमें अधिकारी/कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े जन, जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़ कर भाग लें।

प्रभारीमंत्री ने कहा कि स्कूल चलों अभियान में बच्चों में बच्चों का स्कूलों में प्रवेश ही न कराये बल्कि बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क, किताबे, ड्रेस, जूता-मोजा आदि दिया जा रहा है। प्रभारीमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जगदीशपुर के विभिन्न कक्षाओं के छात्र/छात्राए प्रिया गुप्ता, प्रिया यादव, उमा यादव, पिंकी प्रजापति, मानसी यादव, आशीष प्रजापति, अमन गौतम, आदित्य गुप्ता, पूर्णिमा यादव, अनीशा, रूबी गौड़, कशिश आदि दजर्नो बच्चों को किताबे, ड्रेस, जूता-मोजा आदि वितरित की गई।

प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि एक्यूटइन्सेफलाइटिस सिंड्रोम या दिमागी बुखार एक गम्भीर बीमारी है जिसके कारण मृत्यु या अपगता भी हो सकती है। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है इसलिए बुखार को नजरदाज नही करना चाहिए। एक जुलाई से प्रदेश के सभी जनपदों जिसमे रायबरेली जनपद भी शामिल है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा 18 जनपदों में दिमागी बुखार से लड़ने के लिए दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। द्वितीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचारी रोगों पर सरकार का सीधावार सुरक्षित होगा परिवार पर राजधानी में आयोजित मीडिया कार्यशाला/विचार गोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकरिया दी। जागरूकता को बढ़ाना चाहिए तथा अभियान को जन-जन से जोड़ने का आहवान किया गया तथा बचाव बीमारियों में महत्वपूर्ण तरीका है जिसे जानना चाहिए।

सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह को निर्देश दिये कि चलाये जा रहे अभियान के बारे में आम जन को अवगत कराये तथा अमल में लाये जाने को कहे। प्रभारीमंत्री व जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की सफलता तथा मच्छरों के नाश के लिए फॉगिंग मशीन से एक नाली में दवा भी छिड़की तथा अवाहन किया कि अभियान की सफलता के लिए साफ-सफाई स्वच्छ जरूरी है इस पर ध्यान दें। प्रभारीमंत्री ने संघन वृक्षारोपण के लिए भी आम जन का आहवान किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान में कहा कि दिमागी बुखार को नियंत्रित करने से सबसे बड़ी समस्या इलाज में देरी है। दस्तक अभियान दिमागी बुखार से बचाव एवं नियंत्रण के लिए व्यवहार परिवर्तन संचार अभियान है इस में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर 1-15 वर्ष के आयु के बच्चों के माता-पिता को बीमारी से बचाव एवं उपचार की जानकारी देगे। कोई भी बीमारी दिमागी बुखार हो सकता है। ऐसी स्थिति में इलाज में देरी न की जाये। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान ग्राम समाज, पंचायती राज, नगरीय विकास शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग का सयुक्त प्रयास है वे भागीदारी कर रहे है। विगत वर्ष दस्तक अभियान प्रदेश के गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के सात जिलों (गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, बस्ती) में चलाया गया था। इस वर्ष यह अभियान पिछले जनपदों के साथ ही जनपद रायबरेलीआदि जनपदों में चलाया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे और दिमागी बुखार से बचाव और उपचार के तरीके बताएगे। वह लोगों को बताएंगे कि बुखार आते ही मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाए, अपने घरों में और आस-पास सफाई रखें, जल भराव न होने दें, मच्छरों तथा चुहे-छछून्दरों से बचाव करें, स्वच्छ पेय जल का उपयोग करें और पशु-बाड़ों में सफाई रखें। या छोटे-छोटे उपाय बीमारियों के प्रकोप तथा इन से होने वाली क्षति को काफी हद तक कम कर सकते है।

इस अभियान के अन्तर्गत 1-31 जुलाई के बीच जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर कई जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे। इसके साथ एल0ई0डी0 वैन एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क उ0प्र0 लखनऊ से एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण, मा0 मुख्यमंत्री जी का संदेश आदि का सजीव प्रसारण कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत जगदीशपुर विकास खण्ड राही से प्रारम्भ कर दिया गया है। एल0ई0डी0 वैन सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि महत्वपूर्ण स्थान जहां पर आम पब्लिक इक्ठ्ठा होती है। वहा पर प्रचार शुरू हो गया है। अभियान के दौरान जानकारी के साथ दिमागी बुखार पर चौतरफावार भी होगा, जिसमें नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत जेई टीकाकारण, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग, बुखार ग्रस्त कटाई, नालियों की सफाई, हैण्डपम्पों की मरम्मत और शौचालय निर्माण आदि शामिल है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान में सभी को पूरी तरह सहयोग करना होगा। प्रत्येक बच्चा अनमोल है और सही जानकारी एवं सही समय पर दिया गया इलाज उनकी जान बचा सकता है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0 सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह आदि ने स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान आदि के बारे में अन्य महत्वपूर्ण व जानकारियां विस्तार से दी तथा आमजन से कहा कि अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, ए0सी0एम0ओं डा0 एस0के0 चक, डा0 नगेन्द्र, डा0 कृष्णा सोनकर, जिला मलेरिया अधिकारी रीतू श्रीवास्तव, लखनऊ से आये एम्बुलेन्स के संजीव गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी व क्षेत्रीय प्रबन्धक गौतम चटर्जी आदि भी उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रबन्धक गौतम चटर्जी व सजीव गुप्ता ने प्रेदश व देश में चल रही एम्बुलेन्स सेवा की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि प्रभारीमंत्री द्वारा आज के कार्यक्रम में 15 एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है व समस्त विकास खण्डों व दूरदराज क्षेत्रों में जाकर संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान हेतु जागरूकता जन-जन में करेंगी। प्रभारीमंत्री सहित आये हुई अतिथियों को वृक्षरोपण हेतु स्मृति स्वरूप दिये गये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअनियंत्रित होकर बाइक पलटी दो गम्भीर रूप से घायल
Next articleबालिकाओं को जागरूक सशक्त व उनको सुरक्षा का पूरी तरह से महसूस कराना : नेहा शर्मा