बच्चों की परवरिश का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

69

ऊंचाहार (रायबरेली)। वेदांत पब्लिक स्कूल में बच्चों की परवरिश पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गईं। इस कार्यशाला में प्रख्यात मोटिवशनल स्पीकर प्रो.धीरज चौहान ने अभिभावकों को बताया कि बालकों से सकारात्मक व्यवहार करने की अपील की और कहा कि मन की शक्ति अपार है।जो संकल्प करोगे वही बन जाओगे।इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष कौशल भी उपस्थित रहे।इस कार्यशाला में क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ सुभाष चन्द्र, कुलदीप द्विवेदी नीलम,दीप्ति,नुजत,हुमा, जितेंद्र आदि का योगदान रहा।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग महिला की मालगाड़ी चपेट में आने से हुई मौत
Next articleभ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत, सवैया राजे में बनी सड़कें