लालगंज (रायबरेली)। बदला मौसम बारिश के साथ गिरे ओलें आधी रात से बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ जो कि रुक रुककर चलता रहा। बारिश से लगातार गिरते पारे से तापमान बेहद कमी होने से मौसम ठंडा हो गया। रात में चली तेज हवा के साथ साथ हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।रात मे आसमान में बादलों की आमद के साथ तेज ठंडी हवाएं चल पड़ी। रात को ही बूंदाबांदी आरंभ हो गई थी लेकिन मंगलवार सुबह थोड़ी सी तेज बारिश आने से मौसम एक दम पलटी मार गया। बारिश व ठंडी हवाओं से जहां आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई, वहीं मंगलवार को प्रातः काल कहीं कहीं पर हुई ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझा सा गए हैं क्योंकि ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है जिससे वह नाखुश दिखे। लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी जिनके यहां मंगलवार को शादी थी। हवा व बारिश ने इन लोगों की सभी तैयारियों को ध्वस्त कर दिया। ठंड ने बाजारों की रौनक को भी कम कर दिया है। दुकानदार ग्राहक की इंतजार में ही बैठे रहे। हुई ओलावृष्टि की सबसे ज्यादा मार गरीब किसानों पर पड़ रही है।क्योंकि लगातार अपनी फसलों की निगरानी के बाद हुई ओलावृष्टि उन गरीब किसानों के लिए अहितकर साबित हो सकती है।
रिपोर्ट : अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा