सलोन (रायबरेली): बन्द पड़ी सरकारी टोटी बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया।बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षी की बहन ने अधेड़ युवक व उसकी बेटी पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।दोनो बाप बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब कि पिता को इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।पुलिस ने घायल पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मटका निवासी मक्खन लाल साहू पुत्र गंगादीन और पुट्टन निर्मल पुत्र संतलाल का घर आमने सामने है। दोनों के घर के सामने सरकारी पानी की टोटी लगी है। जो काफी दिनों से खराब पड़ी थी।जानकारी के मुताबिक खराब पड़ी टोटी को बनाने को लेकर पुट्टन और संतलाल के बीच रविवार को कहासुनी हुई थी।जिसके बाद सोमवार को सुबह दोनों पक्षो के बीच कहासुनी होने लगी।और देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच मारपीट होने लगी।इसी बीच दोनो पक्षो से महिलाये और बच्चे भी आ गये।आरोप है कि इसी दौरान पुट्टन की बहन कामिनी ने चाकू से मक्खन लाल और उसकी पुत्री नीतू के ऊपर जानलेवा हमले की नीयत से वारकर घायल कर दिया।घायल अवस्था मे दोनो बाप बेटी को सलोन पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से मखन्नलाल को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपी उसकी पत्नी और बेटी के विरुद्ध धारा 452, 324, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट