बसंत उत्सव पर लगने वाला मेला इस बार होगा सप्तदिवसीय

103

महराजगंज, रायबरेली–

*बसंत पंचमी मेला के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्तर की दंगल प्रतियोगिताएं होंगी।

*30 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले मेले में इस वर्ष विश्व विख्यात रामलीला मंडली के कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

महराजगंज-मोन ग्रामसभा स्थित महर्षि बाबा ओरीदास तपोस्थली पर प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले मेले का आयोजन इस वर्ष 7 दिन किया जाएगा। जैसा कि प्रति वर्ष मेले का आयोजन ग्राम प्रधान द्वारा कराया जाता है ।जिस में प्रथम दिन लगने वाले दंगल में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेते हैं। वही प्रधान के सौजन्य से रात्रि में जनता के मनोरंजन हेतु रंगारंग प्रोग्राम भी कराए जाते हैं। इस बार मेले का आयोजन 30 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। सप्तदिवसीय मेले में विश्व प्रसिद्ध रामलीला मंडली अयोध्या धाम के द्वारा सातों दिन रामकथाओं का मंचन किया जाएगा ।मेले में आए हुए दर्शनार्थियों और दुकानदारों के लिए मेला कमेटी द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं ।मेले के आयोजक ग्राम प्रधान सरोजिनी सिंह ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि बसंत उत्सव पर होने वाले सप्त दिवसीय रामलीला मंचन में अपने इष्ट मित्रों सहित पधारकर बाबा ओरीदास का आशीर्वाद लेते हुए राम कथाओं का आनंद लें।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब साइबर सेल की सक्रियता से ठगी का शिकार हुए युवक के रुपये वापिस लौटे
Next articleएडीओ ने किया औचक निरीक्षण, परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिले अध्यापक