बहुत हुई महंगाई की मार अब कुछ तो करो सरकार

148

बेहताशा महंगाई से आम जनमानस परेशान

रायबरेली
बेहताशा महंगाई ने आम आदमियों की कमर तोड़ कर रख दी है गरीबों के थाली से दाल भी गायब हो चुकी है और तड़का लगाने वाला सरसों का तेल भी आसमान छू रहा है 2 महीने पहले 115 किलो बिकने वाला सरसों का तेल इस समय 160 किलो बिक रहा है अरहर की दाल भी शतक लगा चुकी है और प्याज भी 60 किलो बिक रहा है वही आलू 10 पर अटका है तेजी से बढ़ रही महंगाई से आम जनमानस पूरी तरीके से परेशान हैं होली का त्यौहार आ रहा है और जिस तरीके से सरसों के तेल रिफाइंड डालडा की कीमतें बढ़ रही हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है इसी तरह अगर महंगाई बढ़ती रही तो गरीब आदमी त्यौहार कैसे मना पायेगा जाएगा सरकार को आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे आने वाले दिनों में महंगाई कम हो सके।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदुकान में बेच रहे थे असली के नाम से नकली समान,ग्राहक बन आ गए कंपनी के असली अधिकारी
Next articleनदी में कूदकर महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास