बहू और बेटे की प्रताड़ना से त्रस्त वृद्धा के लिए डीह एसओ ने निभाया बेटे का फर्ज

192
Raebareli News : बहू और बेटे की प्रताड़ना से त्रस्त वृद्धा के लिए डीह एसओ ने निभाया बेटे का फर्ज

परशदेपुर(रायबरेली)। अधिकतर देखने को मिलता है कि पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। आम लोग पुलिस से दूरी ही बना के रखते हैं, लेकिन डीह थानाध्यक्ष ने पुलिस की ऐसी छवि पेश की जिससे लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज अपने पति व बहू से परेशान एक बुजुर्ग महिला जब थाने पहुची तो वो ठण्ड से कांप रही थी। जब थानाध्यक्ष ने महिला को इस हाल में देखा तो सबसे पहले तो उन्होंने उस महिला को खाना खिलाया उसके बाद उसको गर्म कपड़े और खाने के समान के पैसे देकर अपने वाहन से उसको घर भिजवाया। पुलिस की इस तरह की की कार्यशैली देखकर लोगों ने थानेदार की भूरि-भूरि प्रंशसा की। बताते चले कि डीह थाना क्षेत्र के पूरे सर्वजीत मजरे जगदीशपुर गाव निवासी वृद्धा सूरजदेई अपने पति व बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर थाने पहुँची और बताया कि बहू खाना नहीं देती व पहनने के लिए कपडे व खाने के लिए अनाज भी नही है जिस पर थानेदार ने पहले बृद्ध महिला को खाना खिलाया फिर उसके ज़रूरत का सामान दिल कर घर भिजवाया। थानाध्यक्ष की इस कार्यशैली को देखकर लोगो ने खुशी का इज़हार किया और कहा कि पुलिस भी ऐसी होती है ये बहुत कम ही देखने को मिलता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि असहाय लोगो की मदद करने में जो सुकून मिलता है उसको शब्दो मे नही बयान कर सकते।गरीब असहाय लोगो की सबको मदद करनी चाहये जिससे असहाय लोग भी अपनी ज़िंदगी को खुशी से गुज़ार सकें।
अनुज मौर्य/शम्शी रिजवी की रिपोर्ट

Previous articleजियो की कामयाबी से मुकेश अंबानी विशेष सूची में
Next articleपांच मिनट खत्म होने वाला लालीपाॅप नहीं है सवर्ण आरक्षण : बजृेश पाठक