नगदी समेत जेवरात लेकर बदमाश हुए फरार
रायबरेली(लालगंज)। कोतवाली क्षेत्र बाइक सवार दंपत्ति के साथ दिनदहाड़े हुई लूट बेखौफ बदमाशों ने नगदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गए घटना एनएच 232 पर मधुकरपुर गांव के पास बाइक सवार लुटेरों ने महिला के हाथ से जेवर व नकदी भरी पर्स छीन लिया और फरार हो गए। दंपत्ति उन्नाव जनपद के ग्राम नसीरपुर थाना बारासगवर निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी अल्पना तिवारी व बच्चे के साथ बाइक से अपने साढू के घर अटौरा बुजुर्ग जा रहा था।तभी मधुकरपुर गांव के निकट पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने पत्नी के हाथ से पर्स छीन ली जिसमें आधा दर्जन अंगूठी, ₹20000 की नकदी तथा सोने का मंगलसूत्र व मोबाइल भी था। घटना की सूचना पर सूचना पर एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, लालगंज कोतवाल विनोद कुमार सिंह, गुरबख्शगंज कोतवाल राकेश कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। लुटेरों की तलाश में अधिकारियों ने ऐहार स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई। जिसमें पीड़ित ने दो युवकों पर संदेह जताया है। संदिग्ध युवकों की फोटो निकाल कर पुलिस जांच में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि मामला छिनैती का है। संदिग्धों की तलाश जारी कर दी गई है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट