बाधित नगर के विकास को लेकर सभासदो ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

42

महराजगंज रायबरेली
छः माह से नगर का विकास बाधित होने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने बोर्ड बैठक कराए जाने का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी डा.राजेश कुमार को सौपा। मौके पर दस में से आठ सभासद नगर पंचायत कार्यालय पर मौजूद रहे।
बताते चले क़ी सोमवार क़ी सुबह नगर पंचायत में अधिशाषी कार्यालय पहुंच छः माह से बोर्ड बैठक ना होने से कस्बे में जगह जगह जलभराव, सुदृढ़ पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था ना होने क़ी बात कही। सभासदों ने बताया क़ी लंबे समय से बोर्ड बैठक ना होने से उनके वार्डो में आ रही समस्याओं का निस्तारण नही हो पा रहा। सभासदों ने अपनी बात रखते हुए एक सप्ताह क़े अंदर बोर्ड बैठक कराए जाने क़ी मांग क़ी है। प्रकरण में ईओ डा.राजेश कुमार ने कहा क़ी ज्ञापन क़े बाबत अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान सभासद नुरुल हसन, रामकुमार,श्रीमती अरविंद त्रिपाठी, शिवकान्ति,शिवकली,जुलेखा, अंकुर गुप्ता,फिरोज अहमद मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव

Previous articleग्रामीणों को दी जा रही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की जानकारी :डॉ अकील अहमद
Next articleजिलाधिकारी ने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में की समीक्षा