बाबा ओरीदास तपोस्थली पर बसंत पंचमी पर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होगा इस बार

137

महराजगंज, रायबरेली
क्षेत्र के मोन स्थित प्रसिद्ध बाबा ओरीदास तपोस्थली पर बसंत पंचमी पर्व पर लगने वाले मेले में इस बार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई,

बताते चलें कि बसंत पंचमी पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर पूर्व प्रधान कथा वाचक के सौजन्य से भागवत कथा करवाना चाहते है तो वहीं वर्तमान प्रधान परंपरा के अनुसार ही मेले का आयोजन कराना चाहते हैं जिसको लेकर मामला गर्म हो गया। मामला इतना बढ़ा कि । एसडीएम की चौखट तक जा पहुंचा । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की जिसमें प्रशासन की तरफ से क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी शरद कुमार ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल के तहत मेले के आयोजन की अनुमति नही दी जा सकती। दोनों पक्षों व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने कहा कि इस वर्ष किसी भी तरह का कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित नही हो सकता जिसमें ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्र हो।जिसपर ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जो बाहर से दुकानें आ गई है उनका क्या होगा। जिसपर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जैसे तैसे मेला लगने दिया जाए।और कोई भी पक्ष किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करेगा।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी शरद कुमार, एसआई विकास चौधरी, वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद मे शोक सभा का हुआ आयोजन
Next articleपीड़ित को पुलिस से शिकायत करना पड़ा भारी ,36 घण्टे तक थाने में बैठाने के बाद किया चलान