बारिश और तेज हवा देख अध जले चिता को छोड़ चले गए परिजन

42

डलमऊ रायबरेली – गंगा तट डलमऊ के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शव को परिजनों द्वारा चिता में अग्निकांड करने के पश्चात अचानक तेज हवा और बारिश का मौसम देख कर परिजन अध जला शव छोड़कर अपने-अपने घर वापस लौट गए और पूरी रात शव को श्मशान घाट में आवारा कुत्ते सोचते रहे इसकी जानकारी मिलने पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा अध जले शव को फिर से चिता जला कर उसका अंतिम संस्कार किया गया । श्मशान घाट के तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि शनिवार को लगभग 5:00 बजे रायबरेली जनपद के सत्य नगर से एक शव को लाकर परिजनों ने चिता को आग लगाकर वापस घर लौट गए और कुछ ही देर में तेज हवाएं और बारिश होने लगी जिससे चिता की आग बुझ गई और शव अध जला ही रह गया जिससे पूरी रात श्मशान घाट पर आवारा कुत्ते उसे नाचते रहे सुबह तीर्थ पुरोहितों को जानकारी मिलने पर अध जले शव की चिता को आग लगाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखबर प्रकाशित होने से तहसीलदार सलोन ने मीडिया कर्मी को फोन कर धमकाया
Next articleकोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें लोग – बृजेश दत्त गौड़