डलमऊ (रायबरेली)। बरसात के दौरान एक गरीब का घर गिर गया। घर गिरने की वजह से गरीब व्यक्ति बेघर हो गया है। गरीब व्यक्ति ने तहसील प्रशासन को सूचना भी दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक न तो क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर पहुंचे और न ही तहसील का कोई अधिकारी सुध लेने के लिये पहुंचा। तहसील प्रशासन की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। जानकारी के अनुसार डलमऊ तहसील क्षेत्र के गांव पिपरी मजरे भरसना निवासी सुन्दर पुत्र रामपाल का घर हो रही बरसात की वजह से ढह गया। जिससे घर मे रखा सामान छतिग्रस्त हो गया है। भुक्तभोगी सुंदर ने बताया कि लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में तहसीलदार तृप्ति गुप्त ने बताया कि घर गिरने की जानकारी नही है। क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर जांच करवाती हूं।