बारिश के मौसम के आने से पहले भी नही चेते जिम्मेदार

121

रायबरेली। जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आने से सड़कों की हालत तो लगभग लगभग सुधर गयी है,किन्तु पिछले वर्ष हुई बारिश में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था।तब से लेकर आज तक भी समुचित पानी के निकास कुछ जगहों पर नही की गई।

ऐसा ही जलभराव शहर क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के पास हर साल होता है,काफी मात्रा में बारिश के पानी का ठहराव होता है।सिविल लाइन ओवरब्रिज के बगल में बनी सर्विस लेन में सोमवार को हुई हल्की बारिश का पानी आज मंगलवार को भी भरा रहा।इस रास्ते से कई वीवीआईपी को डाक बंगले ले जाया जाता है।इस जलभराव से निजात पाने के लिए बगल से छोटी नाली बनाकर व सड़क को लेबल से बनाई जा सकती है।लेकिन इस ओर न पीडब्ल्यूडी की नजर पड़ रही है और न ही नगर पालिका परिषद की।

पैदल आने जाने वाले लोगों को इस गंदे पानी मे उतरकर जाना पड़ता है।क्योंकि यह जलभराव ओवरब्रिज से उतरने के बाद लखनऊ की तरफ वाले मोड़ तक रहता है।यदि बारिश शुरू होने से पहले कोई हल निकाला जाएगा तो निश्चित ही आम जनमानस को इसका फायदा मिलेगा।नही तो वही स्थिति बनी रहेगी,जो हमेशा से बनी रही है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअवैध शराब 110 लीटर बरामद पाँच दबोचे गए
Next articleचीन में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, 11 लोगों की मौत और 123 घायल